
हल्द्वानी,
एमबी इंटर कॉलेज में इजा फाउंडेशन नई दिल्ली की ओर से स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ट्रस्ट ने 150 विद्यार्थियों को स्कूल बैग, रजिस्टर और पेन बांटे। इसी मौके पर विभिन्न कक्षों से तीन मेधावी छात्रों को छात्रवृति भी दी गई। कार्यक्रम में इजा फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक राजीव बेलवाल ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए शिक्षा के महत्व और संस्कृति के साथ जुड़ाव पर जोर दिया। डॉ. एकता गुप्ता ने विद्यार्थियों को जीवन में आत्मविश्वास और दृढ़ता के साथ सतत लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने की बात कही। प्रधानाचार्य डीके पंत ने फाउंडेशन ट्रस्ट के इस पहल का स्वागत किया। उप प्रधानाचार्य हीरा सिंह ने फाउंडेशन के सभी सदस्यों का स्वागत किया। वरिष्ठ प्रवक्ता वीके जोशी ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर डॉ. जगदीश पांडे, डॉ. प्रणव तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।






