
-श्रीराम भक्त सेवा समिति ने की पत्रकार वार्ता
हल्द्वानी, राम भक्त सेवा समिति की ओर से पिछले सालों की तरह रामनवमी के अवसर पर इस साल भी भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। रामपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में श्रीराम भक्त सेवा समिति ने पत्रकार वार्ता की।
शोभायात्रा कल (रविवार) 3 बजे से रामलीला मैदान से होकर कोतवाली- तिकोनिया से रोडवेज-रेलवे बाजार-मीरा मार्ग से होकर सिंधी चौराहा-कालाढूंगी चौराहा से ओके होटल होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी। जिसके बाद प्रसाद वितरण भी किया जायेगा ।
शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां निकाली जाएंगी। समिति के अध्यक्ष रक्षित सिंह चिलवाल और उपाध्यक्ष प्रणय बाली ने जनता से शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।
इस मौके पर ध्रुव भंडारी, प्रियांशु आर्य, चंपा चिलवाल, राकेश बगडवाल रहे।






