
रोजाना जीपीएस सेल्फी लेकर समर्थ पोर्टल में अपलोड करने की अनिवार्यता का किया विरोध
उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य किये जाने और प्रतिदिन जीपीएस सेल्फी लेकर समर्थ पोर्टल में अपलोड करने के निर्देश दिये हैं। राजकीय महिला डिग्री कॉलेज के प्राध्यापकों ने इस नियम को लागू नहीं करने की अपील की है। उन्होंने प्राचार्य डॉ. आभा शर्मा के माध्यम से उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अंजू अग्रवाल को ज्ञापन भेजा। प्राध्यापकों ने कहा कि छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति के लिए उनकी ओर से पूरे प्रयास किये जाते हैं। कहा कि नए नियम के अनुसार प्राध्यापकों को रोजाना कक्षा की जीपीएस सेल्फी लेकर समर्थ पोर्टल में अपलोड करनी है, जो व्यवहारिक नहीं है। कहा कि छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करने के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था की जा सकती है। जिससे प्राध्यापकों को रोजाना अपने मोबाइल से जीपीएस सेल्फी लेकर अपलोड करने के लिए समय लगाने से निजात मिलेगी।






