
-नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में निगम की टीम ने चलाया अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान
संवाददाता, हल्द्वानी
नगर निगम का अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने मुख्य बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया। अभियान के दौरान निगम ने गंदगी पर 10 हजार रुपये का चालान और 2 ठेले जब्त करने के साथ ही दो गाड़ी सामान अपने कब्जे में लिया। निगम की टीम ने करीब 5 बजे से महिला अस्पताल के सामने से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। इसके बाद टीम ने नानक स्वीट के आसपास लगे फड-ठेलों को हटाया और उन पर कार्रवाई की। साथ ही छोटी मंडी में सड़क पर कब्जा कर फल और सब्जी के ठेले लगाने वाले व्यवसायियों पर कार्रवाई की। इस दौरान नगर आयुक्त को कुछ व्यवसायियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। हालांकि बाद में समझाने के बाद मामला शांत हुआ। नगर निगम की कार्रवाई से व्यवसायियों में हडकंप का माहौल देखने को मिला। निगम की टीम को आते देख कई फड़-ठेलों वालों ने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया था। अभियान के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. विवेक रॉय, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, मुख्य सफाई निरीक्षक अमोल असवाल, सफाई निरीक्षक चतर सिंह सहित निगम की टीम उपस्थित रही। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि अतिक्रमण के विरुद्ध आगे भी अभियान जारी रहेगा। उन्होंने व्यवसायियों से अतिक्रमण नहीं करने और शहर को साफ-सुंदर बनाने में सहयोग की अपील की है।






