
संवाददाता, हल्द्वानी
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन भेजकर उत्तराखंड परिवहन निगम की बिगड़ती हालत पर चिंता जताई है। परिषद ने कहा कि निगम का बस बेड़ा जर्जर हो चुका है, जबकि हिमांचल प्रदेश ने अपने परिवहन निगम को सुदृढ़ करने के लिए 250 करोड़ रुपये से 297 इलेक्ट्रिक और 24 वॉल्वो बसें खरीदी हैं।
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से 100 बीएस-6 बसों की खरीद के लिए निविदा जारी की गई थी, लेकिन किसी भी कंपनी ने इसमें भाग नहीं लिया। परिषद ने मुख्यमंत्री से जल्द कदम उठाने और निगम की वित्तीय स्थिति सुधारने की अपील की है, ताकि राज्य में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।






