
-बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट वाहनों के संचालन पर की कार्रवाई
संवाददाता, हल्द्वानी
बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी) वाहनों के संचालन पर परिवहन संभाग हल्द्वानी में दो दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिस दौरान विभिन्न अभियोगों में कुल 1404 चालान किये गये और 32 वाहनों को सीज किया गया।
अभियान में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर कुल 875 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। दो दिन के अभियान में हल्द्वानी में 81, रामनगर 89, रूद्रपुर में 355, काशीपुर 272 और टनकपुर में 78 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी।
परिवहन आयुक्त के निर्देश पर एचएसआरपी न लगाने वाले वाहनों के विरुद्ध दो दिवसीय विशेष अभियान संचालित करने के लिए निर्देश दिये गए थे। जिस पर हल्द्वानी, रामनगर, काशीपुर, रूद्रपुर और टनकपुर के प्रवर्तन दलों ने चेकिंग अभियान में मोटरसाईकिल, कार, टैक्सी, ट्रक, बस, ऑटो आदि वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की।
आरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. गुरदेव सिंह ने सभी वाहन चालकों से अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाने की अपील की।
प्रवर्तन टीम में प्रमोद कर्नाटक, आशुतोष डिमरी, परिवहन उप निरीक्षक रामचन्द्र पवार, गिरीश चन्द्र काण्डपाल, देव सिंह, नन्दन सिंह रावत, चन्दन सुप्याल, चन्दन ढैला, अरविन्द ह्यांकी, अनिल कार्की, गोधन सिंह, दानिश आदि शामिल रहे।






