
हल्द्वानी,
जिले के राजकीय व अशासकीय विद्यालयों में निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण शुरू हो गया है। स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की पुस्तकें मिलते ही छात्र-छात्राओं को वितरित की जा रही हैं। खंड शिक्षाधिकारी तारा सिंह ने बताया कि जल्द ही कक्षा 1 से कक्षा 8 तक प्राप्त पुस्तकों का वितरण सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को कर दिया जायेगा। साथ ही निजी विद्यालयों में एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तकों को लागू करने और अन्य नियमों के अनुपालन के संबंध में समिति की आख्या भी कार्यालय में मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि दो दिनों में 20 से अधिक विद्यालयों में निरीक्षण किया जा चुका है। समिति की ओर से आख्या मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।






