हल्द्वानी। जिले के अंतर्गत घने कुहासे और शीतलहर की स्थिति बनी हुई है, जिससे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। छोटे बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हल्द्वानी के स्कूलों में पहली से पांचवीं कक्षा तक के स्कूल बंद किए गए हैं। भाबर मैदानी क्षेत्रों में तहसील हल्द्वानी, लालकुआ, कालाढूंगी, रामनगर और में संचालित सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में शुक्रवार और शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है।



