हल्द्वानी। वन विभाग ने सोमवार की सुबह (आज) एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पहाड़ से उतर रहे लीसा तस्करी के ट्रक को पकड़ा। रेंजर मुकुल कुमार शर्मा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में ट्रक से 405 टीन लीसा बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। चेकिंग के दौरान ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। रेंजर शर्मा ने बताया कि डीएफओ आकाश गंगवार के निर्देशन में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन दिनों लीसा चोरी और तस्करी की घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए विभाग लगातार रात-दिन मुस्तैदी से निगरानी कर रहा है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए ट्रक की विस्तृत जांच की जा रही है, यह लीसा कहां से लाया गया, किस जगह इसकी सप्लाई होनी थी, और तस्करी के नेटवर्क में कौन-कौन शामिल हैं। फरार चालक की तलाश भी जारी है। चेकिंग के दौरान वन दरोगा राजेंद्र जोशी, त्रिवेंद्र, उमेश भट्ट, संजय सहित विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही। रेंजर शर्मा ने कहा कि अवैध लीसा तस्करी पर रोक लगाने के लिए वन विभाग का यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।



