
हल्द्वानी। दिल्ली में 10 नवंबर को हुए कार बम धमाके की जांच में बड़ा मोड़ आता दिख रहा है। मामले की तफ्तीश कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार देर रात हल्द्वानी में दबिश देकर बनभूलपुरा क्षेत्र से बिलाली मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद आसिम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। इस संयुक्त कार्रवाई में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम, उत्तराखंड STF और NIA शामिल रही।शहर में हाई अलर्ट छापेमारी के तुरंत बाद हल्द्वानी पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। बनभूलपुरा और अन्य संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल बढ़ा दिया गया है। मस्जिद परिसर और मौलाना के घर के आसपास भारी सुरक्षा तैनात की गई है, ताकि किसी भी तरह की अफवाह या स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके। मुख्य आरोपियों की रिमांड बढ़ी दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार आरोपियों डॉ. मुजम्मिल, डॉ. शाहीन सईद, मुफ्ती इरफान अहमद और आदिल अहमद की NIA रिमांड 10 दिन के लिए और बढ़ा दी गई है। एजेंसी अब इन सभी से तार जोड़कर मामले की गहराई से जांच कर रही है।



