
हल्द्वानी।कुमाऊं में टैक्स चोरी का काला कारोबार अब खतरनाक रूप से अपनी जड़ें जमा चुका है। यह अवैध नेटवर्क अब पहाड़ के सुदूर क्षेत्रों तक फैल गया है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस गोरखधंधे में शामिल कारोबारियों को कुछ राज्य कर अधिकारियों का भी परोक्ष सहयोग प्राप्त है, जिसके चलते टैक्स चोरी पर लगाम कसना मुश्किल होता जा रहा है।सूत्रों के अनुसार, टैक्स चोरी के इस पूरे नेटवर्क की रीढ़ बना है ऊधमसिंह नगर जिला, जहां बड़े पैमाने पर गोदाम बनाए गए हैं। इन गोदामों से छोटे प्राइवेट वाहनों के जरिए नजरें बचाकर हल्द्वानी समेत पूरे पहाड़ में माल की आपूर्ति की जा रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह सारा माल सड़क मार्ग से होता है और फिर भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की जा रही है।नैनीताल जिले के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यदि ऊधमसिंह नगर में चेकिंग अभियान सख्ती से चलाया जाए, तो हल्द्वानी ही नहीं, पूरे पहाड़ी क्षेत्र में टैक्स चोरी पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है। राज्य के प्रवर्तन प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि राज्य में किसी कीमत पर टैक्स चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसमें लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की ओर से इसे लेकर अवगत करवाया जा चुका हे


