
हल्द्वानी: जीएसटी विभाग में टैक्स चोरी का माल आने का खेल किसी से छिपा नहीं है। खुद राज्य कर विभाग भी कुमाऊं व गढ़वाल में आए दिन टैक्स चोरी की गाड़ियां पकड़ कर जुर्माना वसूलता है जो राज्य में जीएसटी चोरी के माल की आमद की पुष्टि करती हैं। इसके अलग, एक कहानी और है। यह कहानी है एक ऐसे जीएसटी अफसर की जो टैक्स चोरी का माल लाने वालों से फोन पर वार्ता कर या बैठक कर मसला सुलझाता है। इस अफसर की टैक्स चोरी का माल लाने वाले माफियाओं के साथ सांठगांठ है। यह सांठगांठ इतनी जबरदस्त है कि जो ‘सुविधा’ देते हैं, उनकी गाड़ियां नहीं पकड़ी जाती हैं। यदि गलती से कोई गाड़ी पकड़ी गई तो बिल लाने, बिल एडजस्ट, माल एडजस्ट करने का खेल भी करता है। इस अफसर की वीडियो और ऑडियो हल्द्वानी समाचार को मिली है। हल्द्वानी समाचार की टीम इस अफसर का पर्दाफाश करने के साथ ही सभी वैधानिक पहलुओं पर चर्चा कर रही है। इसके बाद टैक्स चोरी माफिया के ‘अफसर दोस्त’ का चेहरा और करतूतें बेनकाब की जाएंगी। दिवाली से पूर्व इस धमाकेदार खबर के लिए हमारे साथ बने रहिए।


