
हल्द्वानी:भीमताल क्षेत्र की जर्जर सड़कों और खराब स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर शनिवार को एक शिष्टमंडल ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात की।कांग्रेस नेता मनोज शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि आपदा के बाद से अधिकांश मुख्य और लिंक मार्ग क्षतिग्रस्त हैं,जिनके कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
मनोज शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की हालत भी बेहद चिंताजनक है।अधिकांश अस्पताल रेफरल सेंटर बनकर रह गए हैं,जहां न चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध हैं और न ही पर्याप्त संसाधन।उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई।
इस पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने समस्याओं पर शीघ्र संज्ञान लेने का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि ज्ञापन में उठाए गए मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा ताकि सड़क और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त किया जा सके।
शिष्टमंडल में ज्येष्ठ प्रमुख धारी नंदाबल्लभ बृजवासी,पूर्व प्रधान युगल किशोर पलड़िया,राजेश सिंह सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।


