
-14वीं वोविनाम नेशनल चैंपियनशिप में बालिकाओं ने झटके पांच गोल्ड
हल्द्वानी:दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 8 से 11 सितंबर तक आयोजित 14वीं नेशनल वोविनाम चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल 23 पदक अपने नाम किए।प्रतियोगिता में देशभर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया,जिसमें उत्तराखंड की बेटियों और बेटों ने अपने जुझारू खेल से सभी का ध्यान आकर्षित किया।
वोविनाम एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव विनोद लखेरा ने बताया कि बालिका वर्ग में करुणा लखेरा,अपराजिता श्रीवास्तव,तनिष्का परिहार,पलक बुलोटिया,गायत्री सिंह,प्रेरणा उप्रेती,दीपिका आर्य और सानिया बढ़ई ने विभिन्न वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन किया।वहीं,सुनंदा रावत,कृतिका रावत और कुमकुम बिष्ट ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
बालक वर्ग में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मोहित जोशी,आर्यन कुमार टम्टा,तरुण साह,अभ्युदय शर्मा,हर्षित कुमार,सिद्धार्थ कोश्यारी,मोहित सिंह मेहता और निहाल शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता।हिमांशु बसेड़ा,कार्तिकेय पाल और विवान पांडे को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ,जबकि कृष्ण कुमार,अजय शर्मा,मानस सिंह बिष्ट,अभिराज सोनावले,सिद्धार्थ जोशी और आयुष बर्मन ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
खिलाड़ियों की इस शानदार सफलता पर वोविनाम एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के कार्यकारी अध्यक्ष हिमांशु कुलेठा,अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत,टीम कोच अनीता लखेरा,टीम मैनेजर अमित चौधरी,शिवानी गुप्ता,कृष्ण कुमार,यतेंद्र सिंह,प्रकाश पांडे,सुमन साह और शालिनी भट्ट ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।


