
हल्द्वानी। प्रदूषण फैलाने वाले संस्थानों के खिलाफ प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शासन के निर्देश पर कुमाऊं मंडल में चलाए गए जांच अभियान के दौरान कई स्टोन क्रशर और रिसॉर्ट संचालक नियमों का पालन करते नहीं पाए गए। निरीक्षण में पाया गया कि इनसे पर्यावरण और वायु प्रदूषण हो रहा है। विभाग ने इनके खिलाफ रिपोर्ट राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अनुराग नेगी ने बताया कि पिछले माह टीम ने 21 स्टोन क्रशरों का निरीक्षण किया था। इनमें से 15 क्रशर प्रदूषण फैलाते पाए गए। जांच में सामने आया कि अधिकांश क्रशरों के आसपास ग्रीन बेल्ट नहीं है, धूल रोकने के लिए स्प्रिंकलर नहीं लगाए गए हैं और चारदीवारी भी मानक के अनुसार कवर नहीं की गई है। वहीं, कई रिसॉर्ट और होटलों में सीवरेज की उचित व्यवस्था न होने से गंदगी और जल प्रदूषण बढ़ रहा है। नेगी ने बताया कि चंपावत जिले में 2, नैनीताल जिले में 6 और पिथौरागढ़ जिले में 7 स्टोन क्रशरों पर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा रामनगर क्षेत्र के 4 रिसॉर्ट को भी सीवर सिस्टम सही न होने पर नोटिस जारी किया गया है। सभी संस्थानों को चेतावनी दी गई है कि यदि जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं की गईं तो उन्हें बंद करने की कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और वायु प्रदूषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कई अन्य संस्थानों की जांच भी जारी है और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।


