
हल्द्वानी समाचार। पार्षद रवि वाल्मीकि के नेतृत्व में स्थानीय जनता ने सोमवार को एमबी इंटर कॉलेज में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अचानक गेट के अंदर से कुछ लोग निकल कर आए और अभ्रद भाषा का सभी लोगों से प्रयोग करने लग गए। पार्षद ने आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण ढंग से धरना चल रहा था। लेकिन बाहर के लोग आकर खुलेआम गुंडागर्दी दिखा रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए आर-पार की लड़ाई लड़नी पड़ेगी तो लड़ी जाएगी। यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री सुशील लुनियाल ने कहा कि 42 शहादत होने के बाद भी उत्तराखंड के लोगों के पास काम नहीं है। बल्कि बाहर के लोगों को लाकर यहां पर बड़े-बड़े काम दिए जा रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि अभी तक आयोजकों को नुमाइश लगाने की अनुमति नहीं मिली है। काजल खत्री ने कहा कि नुमाइश के कारण लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी होती है। यूकेडी के संगठन मंत्री भुवन बिष्ट ने कहा कि नुमाइश का आयोजन इस स्थान से कही दूर अन्य स्थान पर किया जाए जहां भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र नहीं हो। इस दौरान हरि जोशी, करण जोशी, राजू जोशी, जीवन मंडल, नीरज, हेमा सती, पूजा सती, किरण गोस्वामी, प्रेम बोरा, भावना शर्मा, गुंजन, कंचन जोशी, भावना मेहरा, केतन, प्रिंस, समीर, कार्तिक, सुमित, अनु विकास, विशाल, निखिल, हर्ष राजौर मौजूद रहे।


