
हल्द्वानी समाचार। पंचायत चुनावों को देखते हुए आबकारी विभाग ने अवैध रूप से जंगलों में कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की, जिससे शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया। आबकारी दल के आने की सूचना मिलते ही पेड़ो की आड़ लेते हुए वह भागने में सफल हो गए। दल ने भारी मात्रा में लहन नष्ट करने के साथ कच्ची शराब बरामद की है।
जिला आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक रामनगर उमेश पाल द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत रामनगर के थारी, कांदला, कैरिलपुरी आदि कई स्थानों पर आबकारी टीम द्वारा दबिश दी गई।ॉ
दबिश के दौरान शराब तस्कर टीम को देख पेड़ों की आड़ लेकर भागने में सफल रहे परंतु मौके पर टीम ने शराब की तीन भट्ठियां तोड़ने के साथ ही मौके पर शराब बनाने वाले सभी उपकरणों को नष्ट किया। साथ ही, अज्ञात तस्करों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग दर्ज कराते हुए करीब 8000 किलो लहन नष्ट किया। 70 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।


