
हल्द्वानी समाचार। मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, तस्करी भी जोर पकड़ रही है। ताजा मामले में तीन थानों की पुलिस ने ऐसे चार तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो देसी, अंग्रेजी और कच्ची शराब की तस्करी कर रहे थे। इस शराब के जरिये मतदाताओं को लुभाने की तैयारी थी। पुलिस के मुताबकि, काठगोदाम थानाध्यक्ष पंकज जोशी और उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान मल्ला काठगोदाम चौकी गेट के पास होंडा सिटी कार को रोका। तलाशी में कार से अंग्रेजी शराब की 4 पेटियां मिलीं, जिसमें 24 बोतल, 24 अद्दे और 48 पव्वे थे।
पुलिस ने कार चालक सलड़ी अमृतपुर भीमताल निवासी कैलाश चंद्र सुयाल पुत्र देवी दत्त सुयाल को गिरफ्तार किया है। एक और मामले में काठगोदाम पुलिस ने वन विभाग के बैरिया से करीब एक किमी ऊपर हैड़ाखान रोड पर एक पिकअप को रोका। तलाशी ली तो पिकअप से अंग्रेजी शराब की 5 पेटियां बरामद कीं, जिसमें 240 पव्वे थे। पुलिस ने पिकअप चालक मुरकुड़िया हैड़ाखान निवासी नीरज सिंह पुत्र तुला सिंह को गिरफ्तार किया है। वहीं भवाली पुलिस ने 90 पाउच देसी शराब के साथ सुरजीत सिंह पुत्र सुखराम सिंह निवासी बेल पड़ाव रामनगर को गिरफ्तार किया। जबकि चोरगलिया पुलिस ने 70 लीटर कच्ची शराब के साथ प्रतापपुर के पास से बाइक सवार जितेन्द्र सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी पिपलिया शक्तिफार्म को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर न्यायालय के सामने पेश किया गया, जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया।


