हल्द्वानी समाचार: परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों को लेकर लगातार प्रवर्तन कार्रवाई जारी है। शनिवार और रविवार को विभाग की प्रवर्तन टीमों ने अभियान चलाकर कुल 123 वाहनों के चालान किये और प्रपत्र प्रस्तुत न करने के अभियोग में दो ई-रिक्शा सहित कुल 5 वाहन सीज किए। अभियान सहायक परिवहन अधिकारी जितेंद्र सिंगवान, परिवहन कर अधिकारी अपराजिता पांडे, विमल उप्रेती, परिवहन निरीक्षक रामचंद्र पवार की टीम ने नैनीताल और हल्द्वानी शहरी क्षेत्र में टैक्सी, मैक्सी, ट्रक, ई-रिक्शा, ऑटोरिक्शा, कार, मोटरसाइकिल, टैक्सी बाइक आदि वाहनों की चेकिंग की गई।
इस दौरान प्रवर्तन टीमों ने परमिट शर्तों का उल्लंघन, चालकों की ओर से निर्धारित यूनियन फार्म नहीं पहनने, बिना सीट बेल्ट और बिना हेलमेट वाहन चलाने, नो पार्किंग, टैक्स, फिटनेस आदि अभियोग में प्रवर्तन कार्रवाई की गई। इस दौरान सहायक परिवहन निरीक्षक अनिल कार्की, गोविंद सिंह, मोहम्मद दानिश, गोधन सिंह, प्रवर्तन चालक पुष्कर, महेंद्र आदि उपस्थित रहे। आरटीओ प्रवर्तन डॉ. गुरदेव ने बताया कि विभाग की ओर से लगातार सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।


