
हल्द्वानी समाचार: कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए तैयार मेरिट लिस्ट आज (सोमवार) दोपहर 2 बजे कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट www.mbgpgcollege.org पर प्रकाशित की जाएगी। जिसके आधार पर पंजीकृत छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकेंगे। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के माध्यम से पूरी की गई थी, जिसकी अंतिम तिथि 10 जुलाई को समाप्त हो चुकी है। समर्थ पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के आधार पर कॉलेज प्रशासन ने विभिन्न श्रेणियों में मेरिट सूची तैयार की है।
कॉलेज प्रशासन ने बताया कि मेरिट सूची में नाम आने के बाद प्रवेश से पूर्व कुमाऊं विश्वविद्यालय की प्रवेश नियमावली और आवश्यक दस्तावेजों की सूची को कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर अवश्य पढ़ें। प्रवेश प्रक्रिया के पहले चरण में विषय चयन से संबंधित काउंसलिंग की व्यवस्था कॉलेज की ओर से की गई है, जिसमें संबंधित विषय के प्राध्यापक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत लागू नई विषय प्रणाली के अनुसार विद्यार्थियों को संतुष्टिपूर्वक विषय चयन के बाद ही प्रवेश प्रक्रिया में आगे बढ़ाया जाएगा।कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि शासन की ओर से समर्थ पोर्टल पर प्रवेश सत्यापन की तिथि घोषित की जाएगी। बताया कि कॉलेज में भी ऑफलाइन दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समयसीमा में प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश में असुविधा हो सकती है, सभी छात्र-छात्राओं को समय पर वेबसाइट देखते रहने और जरूरी दस्तावेज तैयार रखने के लिए कहा है।मेरिट लिस्ट में चयनित होने के बाद अभ्यर्थी को कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरना अनिवार्य होगा।
निर्धारित तिथि पर कॉलेज पहुंचकर मूल दस्तावेजों के साथ अभिलेख सत्यापन कराना होगा। जिसमें शैक्षिक अभिलेखों की मूल प्रतियां, एंटी-रैगिंग शपथ पत्र, एंटी-ड्रग शपथ पत्र, गैप ईयर एफिडेविट (यदि लागू हो), टीसी और सीसी की मूल प्रति, जाति प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो), आरक्षण प्रमाण पत्र की मूल प्रति (यदि लागू हो) ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) लाने होंगे।एमबीपीजी कॉलेज में कुल 6017 पंजीकरण हुए हैं, जिसमें सबसे अधिक पंजीकरण बीए में 3243, बीकॉम में 1098, बीएससी बॉयोलॉजी में 720, बीएससी गणित में 695, डिप्लाूका इन टूरिज्म 10, डिप्लोमा इन इंटीरियर में 32 और बीएससी बायोटेक्नोलॉजी में 219 पंजीकरण हुए हैं।


