

-पुलिया ऊंची होने के कारण घरों के आगे जमा हो जाता है पानी
हल्द्वानी: नवाबी रोड स्थित आनंदपुरी फेस टू में मंगलवार रात हुई बारिश से पूरी कॉलोनी पानी-पानी हो गई। क्षेत्र में घरों के आगे पानी जमा होने से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई। वार्ड 9 में स्थित इस कॉलोनी के आगे पुलिया ऊंची बनाए जाने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है। इस कारण हर साल बरसात में क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र में करीब 70 परिवार रहते हैं। क्षेत्र के लोगों ने नगर आयुक्त को इसे लेकर नगर आयुक्त ऋचा सिंह से भी शिकायत की थी, जिस पर उन्होंने क्षेत्र का दौरा भी किया था। लेकिन लोगों का कहना है कि अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। मानसून की पहली बारिश में ही घरों के आगे बड़ी मात्रा में पानी जमा होने से बुधवार को लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर, नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि पुलिया ऊंची होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि समस्या के समाधान के लिए ह्यूम पाइप लगाए जा रहे हैं। जिसका कार्य वर्तमान में चल रहा है। कार्य पूरा होने के बाद समस्या का समाधान हो जाएगा।


