
हल्द्वानी: नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में बुधवार को निगम की टीमों ने नैनीताल रोड स्थित एयरोड्रम रोड से ज्योलीकोट तक विशेष सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने सड़क किनारे बिखरे कूड़े-कचरे को हटाया और झाड़ियां काटकर गाड़ियों में भरकर ट्रंचिंग ग्राउंड भेजा। साथ ही सड़क किनारे लगे होर्डिंग्स को हटाया गया। राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के नैनीताल दौरे को लेकर बुधवार सुबह यह विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक अमोल असवाल, सफाई निरीक्षक चतर सिंह भी मौजूद रहे।


