
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में परीक्षाएं नियत समय पर होने के बावजूद सत्र में देरी हो रही है। करीब चार माह पहले परीक्षाएं हो गई थी, जिसका परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया है। कक्षाओं में सफाई नियमित नहीं की जा रही है, जिससे विद्यार्थियों को पठन-पाठन में दिक्कतें आ रही हैं। कॉलेज की प्रमुख समस्याओं को लेकर एबीवीपी ने मंगलवार को चीफ प्रॉक्टर डॉ. कविता बिष्ट का घेराव किया। बाद में आश्वासन मिलने पर वे माने। एबीवीपी के पदाधिकारी अपनी मांगों को लेकर सुबह 11 बजे प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी का घेराव करने पहुंचे थे, लेकिन प्राचार्य के न होने पर वे चीफ प्रॉक्टर डॉ. कविता बिष्ट के पास पहुंचे और उनका घेराव किया। इस दौरान कुछ देर हंगामे का माहौल रहा। बाद में दूरभाष पर विवि से शीघ्र परीक्षा परिणाम जारी करने का आश्वासन मिला। साथ ही कॉलेज की समस्याओं को भी दूर करने के लिए आश्वस्त किया गया। विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम जारी नहीं करने, कक्षाओं में सफाई न होने के साथ ही साफ पीने के पानी की व्यवस्था न होने, वॉटर कूलर के काम नहीं करने की समस्याएं उठाईं। उन्होंने लाइब्रेरी में फ्री वाईफाई की व्यवस्था करने की मांग की। विद्यार्थियों ने कहा कि 4 से 5 दिन में कॉलेज की समस्याओं का संज्ञान नहीं लिया गया तो वे धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। इस मौके पर नगरमंत्री धीरज गड़कोटी के नेतृत्व में कॉलेज इकाई अध्यक्ष आर्यन बेलवाल, अभिषेक गोस्वामी, यतिन पांडेय, देवेंद्र नेगी, अमनदीप, आयुष, राहुल बचकेती, अमन चंद आदि मौजूद रहे।






