
कालाढूंगी। बरहैनी रेंज में वनकर्मियों ने बाजपुर नमूना टाल में छापा मारकर पांच लाख रुपये की खैर की लकड़ी पकड़ी है। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर उप वन क्षेत्र अधिकारी गोपाल कृष्ण कपिल के नेतृत्व में वन विभाग व पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से नमूना टाल में छापा मारकर खैर प्रकाष्ठ 80 नग तथा 50-60 कुटंल जलौनी लकड़ी जब्त की। वहीं मौके पर एक मजदूर ने टाल में आग लगाने की कोशिश कर विभाग का बदनाम करने की कोशिश भी की मगर टीम की तत्परता से कामयाब न हो सका। उपवन क्षेत्र अधिकारी गोपाल कपिल ने बताया मौके पर मौजूद व्यक्ति से लकड़ी के वैध प्रपत्र भी नहीं दिखा सका। जिसके बाद वन विभाग ने खैर के नग व जलौनी लकड़ी को कब्जे में ले लिया। लड़कियों की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है।






