
DJL¦FiF¸F CÀFS¦FFaU ¸FZÔ ÀFì£FF ´FOÞF I¼YAFaÜ þF¦FS¯F
हल्द्वानी। हल्द्वानी में गर्मी आने से पहले ही सिंचाई विभाग व जल संसथान के नलकूप हांफने लगे हैं। विभाग का एक नलकूप ठीक होते ही दूसरा खराब होने लगा है। पेयजल व्यवस्था चरमराने के कारण लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा रहा है। गर्मी आने से पहले ही जल संस्थान और सिंचाई के नलकूप हांफने लगे हैं। पानी की मांग पूरी करने में नलकूप आधारित पेयजल व्यवस्था फेल होने लगी है। पेयजल की मांग पूरा करने वाले नलकूप का खराब होने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। शहर में बढ़ रही गर्मी में लोग पानी के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं। मांग के अनुसार पानी नहीं मिलने पर विभाग नलकूप से पानी निकालकर घरों तक भेजता है। पेयजल की आपूर्ति करने वाले सिंचाई विभाग के नलकूप खराब होने से बोहरा कालोनी कमलुवागाजा, लालपुर आरटीओ रोड और देवला तल्ला गौलापार में पानी नहीं मिल रहा है। वहीं दमवाढूंगा में जल संस्थान का नलकूप खराब होने से विभागीय टैंकर नहीं पहुंचने से पानी के इंतजाम के लिए निजी टैंकर पर निर्भर रहना पड़ता है। जल संस्थान के ईई आर एस लोशाली ने बताया कि ट्यूबवेल ठीक करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रभावित क्षेत्र में टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है।






