
हल्द्वानी। चोरगलिया और गौलापार क्षेत्र में शराब की तस्करी करने वाली महिला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से कच्ची शराब के पाउच भी मिले हैं।
थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखानी खड़कू चोरगलिया से एक महिला को गिरफ्तार किया। उसके पास से 152 पाउच कच्ची शराब के बरामद हुए हैं। आरोपी का नाम कमला बिष्ट (35) निवासी खड़कू चोरगलिया है। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।






