
हल्द्वानी। कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने विधानसभा क्षेत्र के पीलीकोठी, धानमिल, गोकुलधाम कॉलोनी, डहरिया, इको टाउनशिप क्षेत्र में 150.30 लाख की लागत से 2.10 किलोमीटर एवं 61.88 लाख की लागत से 1 किलोमीटर पीसी सड़क मार्ग के निर्माण का शिलान्यास किया।
विधायक ने कहा, बड़ी आबादी क्षेत्र होने के बावजूद बार-बार विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने पर लोक निर्माण विभाग सिर्फ गड्ढे भरने का कार्य कर अपनी इतिश्री कर दे रहे थे। लंबे समय से बड़ी आबादी खराब सड़क मार्ग का इस्तेमाल कर रही थी। विभाग से लोगों को मदद नहीं मिली तो भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट और विधायक बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री के समक्ष समस्या रखी। जिसके बाद समस्या का निदान हो सका। इस दौरान मेयर गजराज बिष्ट, सुरेश पाल, राधा भट्ट, पार्षद हरेंद्र बिष्ट, नेम चंद्र अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, घनश्याम जोशी, पुष्कर बिष्ट, खजान गयाल, प्रमोद बोरा, त्रिवेणी गयाल, नंद किशोर भट्ट, बीआर शर्मा, किशन भंडारी, भावना लोहनी, राकेश पंत आदि थे।






