
हल्द्वानी। गर्मी का पारा चढ़ते ही पानी का संकट भी गहराने लगा है। गौलापार मदनपुर और दमुवाढूंगा में नलकूप की मोटर फुंकने से लोगों को पानी के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। नलकूप खराब होने से जनता को पानी नहीं मिल रहा है। गर्मी के शुरुआती सीजन में ये हाल है, तो अभी मई से लेकर जून तक का महीना बचा हुआ है। इस महीने में तापमान चरम पर होता है। लेकिन पानी की किल्लत अभी से शुरू हो गई है। जल संस्थान के द्वारा पानी की आपूर्ती टैकरों से की जा रही है।






