
हल्द्वानी। अभी गर्मी शुरू नहीं हुई है, लेकिन इससे पहले ही शहर के लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है। शहर में जहां एक तरफ के कहीं तीन दिन से पानी नहीं आ रहा है तो कहीं नलकूप खराब होने की वजह से लोग पानी के लिए परेशान हैं। आमजन को पानी का इंतजाम करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। शहर के भोटिया पड़ाव, जवाहर नगर और जगदंबा नगर में तीन दिन से पानी नहीं आया। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में गौला नदी का पानी आता है। इसके साथ ही तीन साल पहले पेयजल निगम की ओर से यहां अमृत योजना के तहत यहां पानी की लाइनें डाली गईं थीं। जिसके बाद से ही पानी की समस्या बढ़ गई।
अमृत योजना के तहत डाली गईं पाइप लाइनों में पानी की दिक्कत रहती है। इस वजह से होली के दिन भी पानी के नल सूखे पड़े रहे। जल संस्थान ने पानी की आपूर्ति त्योहार वाले दिन भी नहीं करवाई। लोगों ने पानी के निजी टैंकर मंगवा कर होली का त्योहार मनाया। तीन दिन से पानी न आने पर लोगों की जेब पर भी भारी असर पड़ रहा है। जगदंबा नगर में रहने वाले अक्षय पंत ने बताया तीन दिन से पानी न आने से हम परेशान है, जब हम पानी का बिल समय से दे रहे हैं तो पानी भी आना चाहिए। हमारे घरों में पानी नहीं आया तो हमें जल संस्थान के कार्यालय जाकर प्रर्दशन करने को मजबूर होना पड़ेगा। इधर जल संस्थान के सहायक अभियंता रविंद्र कुमार ने कहा कि इन क्षेत्रों में गौला से भी सीधा पानी आता है। फिल्टर प्लांट से पानी आज सुबह देरी से छोड़ा गया, कल पानी की आपूर्ति का समय चैक किया जाएगा। पानी न आने की शिकायत मिली है, समस्या का समाधान जल संस्थान की ओर समय पर किया जाता है, कई जगहों पर समय लगता है तो जल संस्थान की ओर से सरकारी पानी के टैंकर वहां भिजवाएं जाते हैं।






