
हल्द्वानी। रविवार से कुमाऊं प्रीमियर लीग का आगाज शहर के मिनी स्टेडियम में शुरू हुआ। फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट और अपर निदेशक खेल राशिका सिद्दीकी ने किया। प्रतियोगिता का पहला मैच नैनीताल और अल्मोड़ा की टीमों के बीच खेला गया, जो बेहद रोमांचक रहा। आज हुए पहले मैच में नैनीताल और अल्मोड़ा के पहले हाफ तक कोई गोल नहीं हुआ, लेकिन दूसरे हाफ में नैनीताल ने पहला गोल किया, लेकिन अल्मोड़ा ने अंतिम क्षणों में बराबरी का गोल कर मैच को रोमांचक बना दिया। पहले दिन का मैच का टाई रहा। कुमाऊं के छह जिले अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर की टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं।
इस प्रतियोगिता का आयोजन बीयूएफसी द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता के विजेता को 2 लाख रुपये और उपविजेता को 1 लाख रुपये की धनराशि मिलेगी। इस फुटबॉल लीग में कुल 6 टीमों के 120 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कुमाऊं प्रीमियर लीग का यह टूर्नामेंट कुमाऊं क्षेत्र में फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक बड़ा आकर्षण बना हुआ है और आगामी मैचों में और भी रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद जताई जा रही है। आज 2 बजे से चंपावत वर्सेस पिथौरागढ़ के मध्य और दूसरा मैच 4 बजे से बागेश्वर वर्सेस उधम सिंह नगर के बीच मैच खेला जाएगा।






