
हल्द्वानी। चकलुवा बाजार व ग्रामीण क्षेत्र में जल संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक सप्ताह से लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। मुख्य बाजार में जलजीवन मिशन के तहत बिछी पाइप लाइन के बाद भी तीन महीने से पेयजल की किल्लत बनी हुई है। लोग दूर-दराज से पानी ढोने और 800 रुपये का पानी का टैंकर खरीदकर काम चला रहे हैं। आलम यह है कि होली पर्व में भी जल संस्थान द्धारा ग्रामीणों को टैंकर से पानी वितरण नहीं किया गया। गर्मी बढ़ते ही पेयजल किल्लत बढ़ गयी है। क्षेत्र में कई जगहों से पेयजल लाइनें लीकेज की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना देने के बाद अधिकारियों ने आश्वासन दिया लेकिन स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। जलसंस्थान को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। कई बार पूर्व सैनिक व सामाजिक कार्यकर्ता गंगा सामंत द्वारा क्षेत्र में पानी के टैंकर से जल वितरण किया गया है लेकिन अब ग्रामीण 800 रुपये का पानी का टैंकर खरीदने को मजबूर हैं। ग्रामीणों-भगवान सिंह, त्रिभुवन पड़लिया, हरीश बिष्ट, पूरन चंद्र, सोनू तोमर, मोहन बिष्ट, प्रमोद तोमर, कुकु पांडे, मुन्ना बौरा, कपिल कन्याल, दिवान सैनी, मदन मोहन पाठक, विनोद जोशी, खष्टी वल्लभ ने कहा कि हमारी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उधर, जल संस्थान के अवर अभियंता खगेंद्र जोशी का कहना है कि होली पर्व के चलते श्रमिक अवकाश पर हैं। श्रमिकों के काम पर लौटते ही लीकेज बंद कराने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।






