
हल्द्वानी। गर्मी का पारा धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है, जिसके चलते गर्मी से तो लोग परेशान ही है। इसी के साथ बिजली विभाग की कटौती के चलते लोगों का पारा चढ़ रहा हैं। नियमित तौर पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में 1 से 2 घंटों तक की कटौती की जा रही है। रविवार दोपहर 12 बजे के बाद बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई। एक बार बिजली आने पर महज 5 से 10 मिनट रुकने के बाद फिर से बत्ती गुल हो रही है।
बिजली कटौती से आमजनों के साथ ही शहर के व्यपारिक गतविधियों पर भी इसका असर पड़ रहा है।घंटों लाइट गोल होने के चलते शहर के सैलून पार्लर, वेल्डिंग कार्य समेत कई दुकानदारों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शहर के राजपुरा, तिकोनिया, बनभूलपुरा, इंदिरा नगर और पंचायत घर रोड समेत कई इलाकों में दोपहर 2 घंटे के अंदर ही करीब 4 से 5 बार बिजली के आने-जाने का सिलसिला चालू रहा। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को नियमित 1 से 2 घंटों तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।






