
हल्द्वानी : शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। अब योग, ध्यान और फिटनेस से जुड़ा एक नया और आधुनिक योग स्टूडियो खुलने जा रहा है। दमुआढूंगा पनचक्की चौराहे से आगे सरदार की कोठी के पास जल्द ही ‘दिव्यम योग स्थल’ की शुरुआत होने वाली है। यहां पर योगासन के साथ मेडिटेशन और बेसिक एक्सरसाइज की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। खास बात यह है कि सभी क्लासेज एक रजिस्टर्ड योग ट्रेनर की देखरेख में होंगी।👉 उद्घाटन के मौके पर 2 दिन की फ्री डेमो क्लासेज भी उपलब्ध रहेंगी।👉 नियमित क्लासेज की फीस भी किफायती रखी गई है ताकि हर कोई आसानी से जुड़ सके।अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें –📞 7895218788, 7088080865


