
हल्द्वानी।राज्य कर विभाग की विशेष जांच टीम ने हल्द्वानी में टैक्स चोरी का बड़ा मामला पकड़ा है। उपायुक्त हेमलता शुक्ला के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में एक फर्म से 9 लाख से अधिक का बिना बिल का सिन गुड्स स्टॉक बरामद हुआ। जांच के दौरान व्यापारी से मौके पर ही 7 लाख रुपये कर और जुर्माना के रूप में वसूला गया।जांच में खुलासा हुआ कि फर्म लंबे समय से जीएसटी का सही भुगतान नहीं कर रही थी और छोटे वाहनों के माध्यम से तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट जैसी वस्तुओं की बिना बिल सप्लाई कर रही थी। जीएसटी पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी और टेस्ट परचेज से फर्म की अनियमितताएं सामने आईं।उपायुक्त शुक्ला ने कहा कि संबंधित फर्म के खिलाफ छानबीन जारी रहेगी। साथ ही अन्य सिन गुड्स व्यापारियों पर भी सख्त निगरानी रखी जा रही है।जांच टीम में उपायुक्त हेमलता शुक्ला, सहायक आयुक्त दीपक कुमार, सहायक आयुक्त सूरज सिंह और राज्य कर अधिकारी राम टम्टा व आशीष अग्रवाल शामिल रहे।


