
हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय, एमबीपीजी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अध्यक्ष पद पर अपना परचम लहरा दिया है। शनिवार देर शाम घोषित हुए नतीजों में एबीवीपी के प्रत्याशी अभिषेक गोस्वामी ने कड़े और रोमांचक मुकाबले में 145 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनएसयूआई (NSUI) के कमल बोरा को हराया।कॉलेज परिसर में मतगणना शनिवार शाम 4 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। अध्यक्ष पद के लिए इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला, जिसमें एबीवीपी से अभिषेक गोस्वामी, एनएसयूआई से कमल बोरा और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मोहम्मद अरशद अपनी किस्मत आजमा रहे थे। मतगणना का शुरुआती दौर बेहद दिलचस्प और कांटे की टक्कर वाला रहा। पहले चार राउंड की गिनती तक एनएसयूआई के कमल बोरा ने 40 वोटों से बढ़त बनाए रखी, जिससे एनएसयूआई में उत्साह का माहौल था। लेकिन पांचवें राउंड से चुनावी समीकरण बदलना शुरू हो गया। एबीवीपी के अभिषेक गोस्वामी ने न सिर्फ इस बढ़त को तोड़ा, बल्कि अपनी बढ़त बनानी शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 16वें राउंड तक लगातार अपनी बढ़त को मजबूत करते हुए शानदार जीत अपने नाम की। विजयी प्रत्याशी अभिषेक गोस्वामी को कुल 1738 वोट मिले। उनके प्रतिद्वंद्वी कमल बोरा को 1593 मतों से संतोष करना पड़ा, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद अरशद 144 वोट ही हासिल कर सके।जैसे ही अभिषेक गोस्वामी की जीत का आधिकारिक ऐलान हुआ, एबीवीपी समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। कॉलेज के बाहर ढोल-नगाड़ों की थाप और आतिशबाजी के बीच समर्थकों ने गोस्वामी को कंधों पर उठाकर विजय जुलूस निकाला और अपनी जीत का जश्न मनाया। अपनी जीत पर अभिषेक गोस्वामी ने सभी छात्र-छात्राओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह छात्रों के विश्वास की जीत है और वह छात्रों के हितों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे।


