हल्द्वानी : पिथौरागढ़ की नन्ही लाडली, अंकिता भंडारी और ज्योति मेर को न्याय दिलाने के लिए प्रदेशभर में चल रहे आंदोलनों को प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। संगठन ने राज्य सरकार से इन मामलों में सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दृढ़ और संवेदनशील पैरवी करने की मांग की है। संगठन के प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता और प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह के जघन्य अपराधों के दोषियों को ऐसा कठोर दंड मिले जो भविष्य में किसी भी अपराधी के लिए नजीर बने। देवभूमि की पवित्रता को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे कृत्यों पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए। संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि सरकार की ओर से कोई भी कानूनी या प्रशासनिक लापरवाही होती है, जिसके चलते अपराधियों को राहत मिलती है, तो यह न केवल पीड़ित परिवारों के साथ अन्याय होगा, बल्कि समाज में गलत संदेश भी जाएगा। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने सरकार से अंकिता भंडारी और ज्योति मेर प्रकरणों में भी अत्यंत संवेदनशीलता और कड़ाई से पैरवी मांग की है। अभियान को समर्थन देने वालों में महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, प्रदेश सह संयोजक देवेश अग्रवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष पूरन लाल साह , दीपक माहेश्वरी, कुंदन बिष्ट, प्रज्ञान भारद्वाज, राकेश गुप्ता ऋषभ पाठक, अश्मित गुजराल आदि शामिल रहे।


