
हल्द्वानी।भारी बारिश और भूस्खलन से उत्तराखंड के कई जिलों में तबाही मची हुई है। इसी हालात की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को काठगोदाम सर्किट हाउस में उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों को तेज गति से अंजाम दिया जाएगा।बैठक में नैनीताल और बागेश्वर समेत कई आपदा प्रभावित जिलों की स्थिति पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब तक सिर्फ नैनीताल जिले में ही आपदा से लगभग 443 करोड़ रुपये की क्षति का आकलन किया गया है। लोअर मॉल रोड के धंसने, बागेश्वर जिले में पुलों को नुकसान, ओखलकांडा और धारी ब्लॉक में मार्ग अवरुद्ध होने तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगातार हो रहे भूस्खलन जैसी गंभीर चुनौतियां सामने रखी गईं।सीएम धामी ने अधिकारियों को साफ चेतावनी दी कि किसी भी विभाग की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आदेश दिए कि सभी क्षतिग्रस्त सड़कों का पैचवर्क एक माह के भीतर पूरा किया जाए।


