
हल्द्वानी : टैक्स चोरी की बढ़ती गतिविधियों के उजागर होने और इसके जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा टैक्स चोरी रोकने में नाकाम होने को लेकर बड़ा एक्शन लेते हुए शासन ने प्रथम चरण में राज्य कर के डिप्टी कमिश्नर (मोबाइल व एसआईबी) इसहाक खान को उनके पद से हटा दिया गया है और दूसरी जगह संबद्ध कर दिया गया है। अब देखना है कि शासन की अगली कार्रवाई किस अधिकारी के खिलाफ की जाती है और शासन द्वारा भ्रष्टाचार और आय से अधिक सम्पत्ति की जांच एसटीएफ या विजिलेंस में से किसे सौंपी जाती है। उल्लेखनीय है कि हल्द्वानी समाचार ने ऊधम सिंह नगर में टैक्स चोरी के खेल को प्रमुखता से उजागर किया था। आगे भी हल्द्वानी समाचार की मुहिम जारी रहेगी। एकाएक इतनी बड़ी कार्यवाही से टैक्स चोर गिरोह के सदस्यों और उनके अन्य मददगार अधिकारी जो कि विभिन्न पदों पर बैठे हैं। उनकी माथे की लकीरें खिंच गई हैं। गाजियाबाद के प्रमुख गुटका कारोबारी और अन्य ट्रांसपोर्ट कारोबारी जो कि राज्य के बाहर से टैक्स चोरी का सामान लाते हैं। दिखना होगा कि अब वे टैक्स चोरी के लिए किस नए पैंतरे का इस्तेमाल करते हैं।


