
हल्द्वानी/रुद्रपुर।
कुमाऊं में टैक्स चोरी का काला खेल थमने का नाम नहीं ले रहा। उधमसिंह नगर और हल्द्वानी में रोज़ाना करोड़ों रुपये का सामान बिना टैक्स चुकाए सप्लाई हो रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि टैक्स चोरी रोकने के लिए तैनात अधिकारी सबकुछ जानते हुए भी चुप्पी साधे बैठे हैं।
सूत्रों के अनुसार, गाजियाबाद का एक बड़ा गुटका कारोबारी अपने रसूख के दम पर प्रतिदिन ट्रकों से गुटका और मसाले कुमाऊं भेज रहा है। यही नहीं, प्रतिबंधित पॉलीथिन, स्क्रैप, लोहा-सरिया, रेडीमेड कपड़े, साड़ियां और ऑटो पार्ट्स भी ट्रकों के जरिये लगातार सप्लाई किए जा रहे हैं। हल्द्वानी का ट्रांसपोर्ट नगर और गल्ला मंडी इन अवैध गतिविधियों के बड़े केंद्र बन चुके हैं। यहां से यह सामान पूरे कुमाऊं के दूरदराज इलाकों में धड़ल्ले से पहुंचाया जा रहा है।
नैनीताल की डिप्टी कमिश्नर हेमलता शुक्ला, हल्द्वानी के असिस्टेंट कमिश्नर राहुल कांत आर्य, रुद्रपुर के असिस्टेंट कमिश्नर प्रदीप चंद्रा और दोनों जिलों के ज्वाइंट कमिश्नर तिरवा से जब इस पर सवाल पूछा गया तो किसी ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया। वहीं, उधमसिंह नगर के डिप्टी कमिश्नर इशाक खान ने तो फोन तक नहीं उठाया।
टैक्स चोरी के इस गोरखधंधे से राज्य सरकार को प्रतिदिन करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसके बावजूद कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है।प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल पहले भी टैक्स चोरी के खिलाफ अभियान चला चुका है। संगठन के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण ने कहा है कि यदि अधिकारियों ने जल्द कदम नहीं उठाए तो संगठन आंदोलन करेगा और राज्य कर विभाग के उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराएगा।


