
फोटो खींचने वाले से भी मारपीट, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग एक बड़े हादसे का कारण बन गई। हरियाणा नंबर की कार ने स्कूटी सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
पीपल पोखरा नंबर-2 फतेहपुर निवासी मोहित पोखरिया पुत्र दिनेश पोखरिया ने बताया कि रात करीब पौने 11 बजे वह अपने मित्र हार्दिक के साथ स्कूटी से टीपी नगर से फतेहपुर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान क्रियाशाला नहर कवरिंग रोड स्थित सत्यम चाट भंडार के पास हरियाणा नंबर की तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में हार्दिक गंभीर रूप से घायल हो गया।
टक्कर के बाद कार में सवार चार युवक बाहर निकले। इस बीच पीछे से आ रही एक अन्य कार का चालक घटना का फोटो लेने लगा। आरोप है कि कार सवारों ने उसे पकड़कर मारपीट और गाली-गलौज की।
पीड़ित ने बताया कि हादसे में उनकी स्कूटी व दो मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं हार्दिक का आईसीयू में इलाज चल रहा है।
मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


