
हल्द्वानीः गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के तरणताल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर एक शानदार वाटर पोलो सद्भावना मैच का आयोजन किया गया। मुकाबले में ए टीम ने बी टीम को 10-7 से पराजित कर जीत का परचम लहराया। मैच से पहले खिलाड़ियों को वाटर पोलो के नियम और तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्विमिंग प्रशिक्षक पूनम सिरौला ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए अब हर सप्ताह एक दिन विशेष रूप से वाटर पोलो का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि तरणताल में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार खिलाड़ियों और आम लोगों को तैराकी की ट्रेनिंग दी जा रही है। इस मौके पर किशन सिंह बोरा, विहान सिंह सिरौला, ललित सिंह सिरौला, कैफी अनीश, दीप हर्ष नेगी, भरत चंद, सूरज गौलदार, सुरेंद्र रावत, राहुल भट्ट, अभिजीत सिंह, डॉ. नीलांबर भट्ट, दीपक जोशी, बीडी जोशी, विपिन त्रिपाठी, शौर्य चुफाल, कैलाश सिंह कन्याल, दीपक बिष्ट, संतोषी उपाध्याय, गौरव दुर्गापाल, राखी रावत और तन्मय चुफाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। प्रतिभागियों और दर्शकों ने इस रोमांचक मुकाबले का आनंद लिया और इसे तरणताल में खेलों के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा।


