
हल्द्वानी। गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर 8 से 13 सितंबर तक तलवारबाजी के रोमांच से गूंजेगा। इस दौरान यहां 20वीं कैडेट राष्ट्रीय तलवारबाजी चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर से अंडर-17 आयु वर्ग के युवा फेंसर अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन करेंगे। उत्तराखंड की ओर से इस राष्ट्रीय मुकाबले में 24 बालक और बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे। उत्तराखंड फेंसिंग एसोसिएशन जल्द ही इन खिलाड़ियों की आधिकारिक सूची जारी करेगा।फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव राजीव मेहता ने सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि खिलाड़ी पंजीकरण प्रक्रिया डीएमएस पोर्टल पर शुरू कर दी गई है, जिससे अधिक से अधिक प्रतिभागियों को इस चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर मिल सके।जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के बाद से गौलापार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स देशभर के फेंसरों के लिए एक प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है। यहां तलवारबाजी के सभी आधुनिक उपकरण मौजूद हैं, जो चैंपियनशिप के दौरान उपयोग में लाए जाएंगे। इसके अलावा, प्रतियोगिता के लिए बहुउद्देशीय हॉल भी बुक कर लिया गया है, जिससे आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाएगा। साथ ही, अभ्यास सत्रों और मुकाबलों के बीच विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा, जिससे युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और वे अपने प्रदर्शन को निखार सकें। आयोजकों का मानना है कि इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकते हैं। यह आयोजन उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के उभरते फेंसरों के लिए एक सुनहरा अवसर है। यह चैंपियनशिप गौलापार को देशभर के फेंसिंग प्रेमियों और खिलाड़ियों का आकर्षक केंद्र बनाने के साथ ही उत्तराखंड में खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयां दे रही है।


