
काठमांडू। नेपाल सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए 26 सोशल मीडिया साइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर (एक्स), यूट्यूब जैसी लोकप्रिय साइटें भी शामिल हैं। सरकार का कहना है कि ये प्लेटफॉर्म समाज में अशांति फैलाने और आपत्तिजनक सामग्री के प्रसार का जरिया बन रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। नेपाल के इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (आईएसपी) को इन साइट्स की सेवाएं बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।सरकार का दावा है कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग से न केवल फर्जी सूचनाएं फैल रही थीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द पर भी असर पड़ रहा था। वहीं, इस कदम से युवाओं और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है। उनका कहना है कि मनोरंजन, शिक्षा और रोजगार से जुड़ी गतिविधियां भी अब प्रभावित होंगी। गौरतलब है कि नेपाल में सोशल मीडिया पर नियंत्रण की मांग लंबे समय से उठ रही थी। कई बार फर्जी खबरों और भड़काऊ पोस्ट्स के चलते हिंसा जैसी घटनाएं सामने आई थीं। सरकार ने साफ किया है कि प्रतिबंध अस्थायी है और समीक्षा के बाद ही भविष्य की स्थिति तय की जाएगी।



