
रुद्रपुर : शहर में बेखौफ बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि अब सरेराह हथियार दिखाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही एक घटना बुधवार की देर रात्रि घटित हुई। जहां हथियारबंद बदमाशों ने तमंचा दिखाकर थार को लूट लिया और लोहे की राड मारकर चालक को घायल कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ व कोतवाल ने घटना की जानकारी ली और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव बरला साबा डेरी उत्तरी दिल्ली निवासी मोहित तोमर ने बताया कि वह अपने परिचित पानीपत हरियाणा के रहने वाले बिट्टू की थार को लेकर दोस्त पूठ खुर्द बवाला दिल्ली निवासी भूपेंद्र सिंह डबास और संयम कुमार के साथ कैंची धाम मंदिर नैनीताल दर्शन करने के लिए निकले थे।
रवाना होने से पहले उसने रुद्रपुर के रहने वाले परिचित रजनीश अरोरा उर्फ सोनू को कॉल कर आने की जानकारी दी थी। बताया कि जैसे ही बुधवार की रात्रि ग्यारह बजे रुद्रपुर पहुंचे और निर्माणाधीन फ्लाईओवर के समीप से रजनीश को फोन किया तो देखा कि वह अपने तीन से चार साथियों के साथ पहले से ही खड़ा था और देखते ही अभद्रता शुरू कर दी। तमंचे तान कर जबरन थार गाड़ी से बाहर निकाल दिया। आरोप था कि तभी एक हमलावर ने लोहे की राड से हमला कर लहूलुहान कर दिया और तमंचे के बल पर थार कार लूट कर ले गए। बाद में पता चला कि रजनीश के साथ ही जग्गा प्रधान, वंश मखीजा और राधेश्याम पंडित हमले में शामिल रहे। सूचना मिलते ही सीओ प्रशांत कुमार और कोतवाल मनोज रतूड़ी भी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही नाकेबंदी कर हमलावरों की काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।


