
हल्द्वानी : ऑनलाइन ठगी के गिरोह ने बीमा पॉलिसी का सेटलमेंट कराने के नाम पर एक युवक से करीब 12.50 लाख रुपये हड़प लिए। ठगों ने अलग-अलग मोबाइल नंबरों और मेल आईडी से खुद को आईजीएमएस, आईआरडीए, एनपीसीआई, इनकम टैक्स सर्विस आदि विभागों का अधिकारी बताकर पीड़ित को विश्वास दिलाया था। लगातार मेल भेजकर पॉलिसी की रकम बढ़ने का लालच दिया और किश्तों में रकम ठगते रहे। पीड़ित आशीष पुत्र वेद प्रकाश शर्मा निवासी हाथीखाल, नैनीताल रोड ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2015 में उन्होंने बीमा पॉलिसी कराई थी। दो किस्तें जमा करने के बाद बॉन्ड न मिलने पर किस्तें बंद कर दीं। पिछले वर्ष 20 दिसंबर को दीपक पासवान नामक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि वह आईजीएमएस डिपार्टमेंट से बोल रहा है और उनकी पॉलिसी का सेटलमेंट हो रहा है। पॉलिसी की कुल रकम 6.55 लाख रुपये हो गई है और ड्यूज केवल 15,004 रुपये हैं। जालसाज ने रकम जमा करने पर पॉलिसी का पैसा खाते में आने का भरोसा दिलाया। विश्वास पर आशीष ने उसके बताए खाते में रुपए जमा कर दिए। इसके बाद लगातार अलग-अलग व्यक्तियों आदेश, संजय आदि ने अलग-अलग नंबरों से कॉल की और मेल के जरिए पॉलिसी की रकम बढ़ने की सूचना भेजते रहे। मेल में बताया गया कि पॉलिसी की रकम क्रमशः 8.04 लाख, 9.39 लाख, 11.24 लाख, 15.42 लाख, 16.39 लाख, 19.64 लाख और 25.94 लाख रुपये हो गई है। हर बार रकम पाने के लिए नई किश्तें जमा करने को कहा गया। धीरे-धीरे आशीष ने एनईएफटी और गूगल पे से अलग-अलग खातों में 12.50 लाख रुपये डाल दिए। काफी समय बीतने और पैसा वापस न मिलने पर आशीष को ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने बताया कि ठगों ने उन्हें फर्जी मेल आईडी से लगातार संदेश भेजकर झांसा दिया और रकम वसूल ली। पीड़ित ने साइबर सेल में तहरीर देकर ठगों के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाली राजेश कुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर केस साइबर थाना को ट्रांसफर कर दिया गया है।


