
हल्द्वानी। पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए हल्द्वानी की साध संगत आगे आई है। गुरुनानकपुरा स्थित इंद्रजीत गार्डन से दो दिन में दो ट्रक राहत सामग्री भेजी गई। इनमें दवाइयां, मच्छरदानी, खाद्य सामग्री, कपड़े, टेंट और तिरपाल समेत जरूरी सामान शामिल है। इस मुहिम की शुरुआत सामाजिक कार्यकर्ताओं बलजीत कौर, जसपाल सिंह मालदार, हरप्रीत सिंह, सेरी सेट्टी, गुरलीन कौर, अवनीत सिंह और कृष्णा अस्पताल के चिकित्सक डॉ. हरभजन सिंह ने की। उन्होंने खुद सामग्री एकत्र की और ट्रक भरकर रवाना किए। इससे पहले भी एक ट्रक दवाइयां पंजाब भेजी जा चुकी हैं। बलजीत कौर ने बताया कि बाजपुर से भी राहत सामग्री के ट्रक लगातार भेजे जा रहे हैं। इस अभियान में शहरभर के लोगों और विभिन्न समुदायों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया है।


