
हल्द्वानी: किसी काम के सिलसिले में घर से निकले स्कूटी सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी और घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना में एक माह बाद मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। धान मिल हल्द्वानी निवासी जितेश गोयल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 28 जुलाई को उनके पिता महावीर प्रयाद अपनी स्कूटी संख्या से घर से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने उनके पिता की स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गए थे। जिन्हें डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। लेकिन यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अब बेटे ने पुलिस को आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में अज्ञात ट्रक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के जुर्म में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


