
हल्द्वानी। सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए बनभूलपुरा पुलिस ने एक सटोरिये को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से सट्टे की पर्चियां व 1510 रुपये की नगदी बरामद की है। बीते मंगलवार की रात बनभूलपुरा पुलिस ने गश्त के दौरान ख्वाजा कालोनी इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा निवासी सद्दाम पुत्र अनवर अली को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जिसकी जामातलाशी के दौरान सट्टा पर्ची, पैन गत्ता व 1510 रुपये की नगदी बरामद की है।


