
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की कल्याणी नदी में बुधवार सुबह एक युवक का शव उतराता मिला। शव दिखाई देने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।जानकारी के मुताबिक, सुबह राहगीरों ने किच्छा हाईवे पुलिया के नीचे नदी में शव देखा और पुलिस को सूचना दी। कोतवाल मनोज रतूड़ी तथा रंपुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। अनुमान है कि भारी बारिश के कारण शव बहकर नदी में पहुंचा होगा। मृतक की उम्र करीब 28 वर्ष बताई जा रही है।कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि शव की तस्वीरें आसपास के थाना व चौकियों को भेज दी गई हैं, ताकि पहचान कर परिजनों तक सूचना पहुंचाई जा सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


