
हल्द्वानी: भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे के खिलाफ मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि काली स्कॉर्पियो सवार विपिन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में बाइक में पीछे बैठे व्यक्ति का पैर टूट गया। पुलिस को तहरीर देने वाले ने विपिन पर कई और गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। देवपुर देवका कमलुआगांजा निवासी टीकम सिंह देवका पुत्र मदन सिंह देवका ने मुखानी पुलिस को बताया कि बीती 30 अगस्त की सुबह वह घर से डेयरी की ओर जा रहे थे।
मोटर साइकिल सवार टीकम ने बताया कि वह बाइक चला रहे थे और पीछे पवन रल्हन बैठा था। वह अभी कमलुआगांजा-कठघरिया मार्ग पर ब्लॉक प्रमुख मंजू गौड़ के घर के पास पहुंचे थे कि तभी काली स्कॉर्पियो ने उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। घटना में पवन का पैर टूट गया। आरोप है कि स्कॉर्पियो में विपिन पांडे सवार था। टीकम का कहना है कि विपिन उन्हें पूर्व में भी मानसिक तौर पर प्रताड़ित करता रहा है। पूर्व में उनकी दुकान के किराएदारों को भी विपिन ने भगा दिया था और तब उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


